About Me

India
Another misfit in this so called perfect world.

Thursday, March 3, 2011

Straight drive

एक दिन हमें जिंदगी जीने का शौक चर्राया,
होठों से शराब, गज़ल को सीने से लगा लाया |
घूमते फिरते थे लेकर खुश्बू दिल्लगी की,
हर हिचकी के संग तेरा नाम जुबाँ पर आया |

बड़े शक - मिजाजी हैं तेरे शहर के रहनुमां,
हर शख्स ने तेरा पता गलत ही बतलाया |
हमने पूछा कि मोहब्बत का क्या मुकाम है प्यारे,
सबने इशारों से राह कब्रिस्तां का दिखलाया |

लड़खड़ाते कदमो से पहुंचे तेरी पनाह पर,
बख़ुदा था नाम खुदा, पर कोई बंदा नजर नहीं आया |
हमने देखा कि क़त्ल की तारीख भी मुआम्मल न लिखी थी,
बस लिखा था, 'हर जीने वाला यूँ ही इस मज़ार पर आया' |

- Gyan Vikas

No comments: